वित्तीय लेन-देन, साइबर सुरक्षा की जानकारी दी

लुधियाना। आर्य कॉलेज गर्ल्स सेक्शन ने कॉमर्स की छात्राओं के लिए बैंकिंग सुविधाओं के बारे में जागरूकता व्याख्यान करवाया। इस अवसर पर मार्केटिंग व डेवलपमेंट ऑफिसर चेतन जॉली और सीनियर मैनेजर नवीन ने संसाधन व्यक्ति के रूप में उपस्थित होकर छात्राओं को बैंकिंग सुविधाओं जैसे डेबिट और क्रेडिट कार्ड, एनईएफटी, आरटीजीएस और ऋण और खाता सुविधाओं से परिचित कराया। छात्राओं को वित्तीय लेन-देन के दौरान सुरक्षा उपायों के साथ-साथ साइबर सुरक्षा के बारे में भी जानकारी दी गई। एसीएमसी के सचिव डॉ.एसएम शर्मा ने विभाग के प्रयासों की सराह ना की। प्रिंसिपल डॉ. सूक्ष्म आहलूवालिया ने कहा कि छात्राओं के सुरक्षित भविष्य के लिए उनमें जागरूकता बढ़ाना महत्वपूर्ण है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *