रांची यूनिवर्सिटी में वित्तीय वर्ष 2024-25 में शिक्षकों और स्टाफ को सबसे अधिक एरियर राशि का भुगतान किया है। यूनिवर्सिटी के इतिहास में इतनी बड़ी राशि का भुगतान पहले कभी नहीं किया गया था। एक सप्ताह पहले समाप्त हुए वित्तीय वर्ष (2024-25) में लगभग 1.92 अरब रुपए का एरियर भुगतान विवि शिक्षकों और स्टाफ को किया गया है। यूनिवर्सिटी के एरियर भुगतान से संबंधित रिकार्ड देखने से पता चला है कि इसमें नव अंगीभूत कॉलेज, अंगीभूत कॉलेज, अल्पसंख्यक कॉलेज और पीजी विभागों के शिक्षकों और कर्मचारियों को एरियर भुगतान किया गया है। इसके अलावा झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) से प्रमोशन मिलने और वेतन निर्धारण के बाद संबंधित शिक्षकों को एरियर का भुगतान किया गया है। वीसी डॉ. अजीत कुमार सिन्हा के निर्देश के आलोक में फाइनेंस विभाग में एरियर भुगतान से संबंधित लंबित प्रस्ताव का तेजी से निष्पादित किया गया, जिसकी मॉनिटरिंग वित्त पदाधिकारी डॉ. प्रीतम कुमार कर रहे थे। बताते चलें कि विवि शिक्षकों को समय पर प्रमोशन नहीं मिलना नियति बन गया है। कई ऐसे शिक्षक हैं जिनका प्रमोशन रिटायर होने के बाद मिला। ऐसे शिक्षकों को भी वेतन निर्धारण कर उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग से स्वीकृति ली गई और एरियर का भुगतान किया गया। सरकार द्वारा भी एरियर भुगतान को लेकर राशि उपलब्ध करा दी गई। वित्त विभाग में सेवा दे रहे स्टाफ बताते हैं कि पूर्व में कभी भी इतनी इतनी राशि का भुगतान नहीं हुआ है।