विदिशा के प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार को गांधी चौक नीमताल पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इसमें जिले के अलग-अलग निजी स्कूलों के संचालक शामिल हुए। इस दौरान स्कूल संचालकों ने मुख्यमंत्री के नाम ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आरके जैन को ज्ञापन सौंपा। मांगे पूरी नहीं होने पर प्रदर्शन की चेतावनी संघ के प्रदेश पदाधिकारी मान सिंह राजपूत ने बताया कि हर साल मार्च महीने के खत्म होने के साथ ही स्कूलों के खाते में आरटीआई की राशि डाली जाए। जबकि आरटीई की तीन वर्षों से फीस रुकी है, इस राशि को व्याज सहित जल्द भुगतान किया जाए। इसके साथ ही वाहन सेफ्टी की अनिवार्यता भी समाप्त की जाए। ऐसी अन्य कुछ मांगों को लेकर आज ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया है। अगर हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले समय में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।