एनआरआई वीर पंजाब की शिक्षा और सिख धर्म से जुड़ी संस्थाओं में बढ़-चढ़कर सहयोग दे रहे हैं। यह बात शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य जत्थेदार खुशविंदर सिंह भाटिया ने कही। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न से पट्टी आए जोगिंदर सिंह जज सभरा का सम्मान किया । जत्थेदार भाटिया ने कहा कि जोगिंदर सिंह जैसे लोग पंजाब में जरूरतमंदों की सेवा में लगे हैं। इस मौके पर जोगिंदर सिंह ने मौजूद लोगों का धन्यवाद किया।