भास्कर न्यूज | जालंधर राखी पर्व के लिए बाजार सज चुके हैं। डाकघर में विदेश बैठे भाइयों के लिए राखी भेजने वाली महिलाओं की लंबी कतार देखी गई। सीनियर पोस्ट मास्टर सुधीर कुमार ने बताया कि इस बार भी वाटरप्रूफ लिफाफे चलन में है। अब तक कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, बंगलादेश, कैनेडा, फीनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, हांगकांग, इंडोनेशिया, इटली, मैक्सिको, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, स्विट्जरलैंड, थाईलैंड, यूके, यूएसए, यूक्रेन व अन्य देशों के लिए राखियां बुक हुई हैं। 1 जून से लेकर 2 अगस्त तक यानी 33 दिनों में देश-विदेश में 22730 राखी भेजी जा चुकी है। मुख्य डाकघर में 4 काउंटर है जो सुबह 10 से शाम 7 बजे तक एक्टिव रहते हैं। मार्केट में लाबूबू थीम वाली राखी का ट्रेंड 1978 से अटारी बाजार में राखी बेच रहे अमित जग्गी ने बताया कि इस बार ज्यादातर राखी कलकत्ता, राजस्थान, गुजरात से आई हैं। इस बार लाबूबू थीम वाली राखियां, छोटे खिलौने, प्रिंटेड डिजाइन और रंगीन डोरियां ट्रेंड में हैं। मार्केट में लाबूबू थीम वाली राखियों की मांग ज्यादा है। यह 300 से 800 रुपए तक बिक रही है। बच्चे कार्टून कैरेक्टर, भईया-भाभी राखी पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा डोरेमोन, म्यूजिकल लाइटिंग राखी, डाइमंड लुक, लेडिस ब्रैसलेट, क्रिसटल ब्रैसलेट, म्यूजिकल राखी, कंगना राखी पहले से चलन में है। शिव शक्ति मां बगलामुखी मंदिर के पंडित विजय शास्त्री ने बताया कि इस बार 8 अगस्त को 2 बजकर 13 मिनट पर पूर्णिमा शुरू होगी और अगले दिन यानि 9 अगस्त को 1 बजकर 25 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। जिसके चलते 9 अगस्त दिन शनिवार को 1 बजे तक रक्षा बंधन शुभ है। क्योंकि शनिवार को पूर्णिमा सूर्य उदय के समय है। उन्होंने बताया कि इस दिन सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।