विद्यार्थियों ने मंत्र, भजन, शांति पाठ का उच्चारण किया

लुधियाना| बीसीएम स्कूल, फोकल पॉइंट में किंडरगार्टन विभाग में नए दाखिल हुए विद्यार्थियों के लिए पवित्र हवन समारोह का आयोजन कर उनके उज्ज्वल शैक्षणिक यात्रा के लिए ईश्वर के दिव्य आशीर्वाद का आह्वान किया गया। समारोह की अध्यक्षता सुरेश चंद्र मुंजाल ने की। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा ईश्वर स्तुति प्रार्थना उपासना मंत्र, भजन, ईश प्रार्थना और आर्य समाज के नियमों और शांति पाठ का उच्चारण किया गया। डीपी गुलेरिया, डॉ. मोनिका दुआ और गुरप्रीत कौर भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। हेड अकादमिक सिंपल वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे नन्हे आर्य आत्मविश्वास, उत्साह और सर्वशक्तिमान के आशीर्वाद से सफर का आरंभ करेंगे। इसके साथ-साथ माता-पिता को विद्यालय की शैक्षणिक प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई, जिससे बच्चों के लिए एक सहज और आत्मविश्वास का वातावरण का सृजन हो सके। सुरेश चंद्र ने अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि यज्ञ को अपने दैनिक जीवन का अंग बनाएं जिससे बच्चों में संस्कार व नैतिक मूल्य जागृत हो सकें जिनकी वर्तमान समय में अत्यधिक आवश्यकता है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *