विद्यार्थियों ने विज्ञान से जुड़ी कई रोचक व ज्ञानवर्धक गतिविधि देखी, दिखाई रुचि

लोहरदगा | शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर में विज्ञान सप्ताह का समापन समारोह शनिवार को हर्षोल्लास के साथ हुआ। सप्ताह भर चले इस आयोजन में विद्यार्थियों ने विज्ञान से जुड़ी कई रोचक और ज्ञानवर्धक गतिविधियों में भाग लिया। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। प्रधानाचार्य बिपिन कुमार दास ने कहा कि विज्ञान जीवन को सरल, सुरक्षित और समृद्ध बनाता है। विद्यार्थियों को वैज्ञानिक सोच अपनानी चाहिए। रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेना चाहिए। समापन अवसर पर विज्ञान पोस्टर मेकिंग, प्रश्नोत्तरी और भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा, जल संरक्षण, रोबोटिक्स और अंतरिक्ष विज्ञान जैसे विषयों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। भौतिक शास्त्र के आचार्य राजीव कुमार सिंह ने कहा कि छात्रों की कल्पनाशक्ति और नवाचार की क्षमता ही भविष्य का निर्माण करती है। विज्ञान केवल किताबों तक सीमित नहीं रहना चाहिए। प्रयोग और शोध के माध्यम से इसे जीवन में उतारना चाहिए। धन्यवाद ज्ञापन विज्ञान संकाय प्रमुख मंजू देवी ने दिया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों, सहयोगियों और आयोजकों का आभार जताया। रसायन विज्ञान के आचार्य श्याम सुंदर कुमार ने कहा कि विज्ञान सप्ताह विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक अनुभव रहा। इसने उन्हें वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने और रचनात्मकता बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के आचार्य वृंद का सहयोग रहा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *