बरकट्ठा के भाजपा विधायक अमित यादव ने कहा है कि भले ही नेता विधायक दल की घोषणा नहीं हुई है, पर विधानसभा में हमलोगों के नेता प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ही हैं। अमित ने कहा कि शीघ्र ही विधायक दल के नेता का चयन हो जाने की उम्मीद है। संगठन जिसे भी यह दायित्व सौंपेगा, वह हमारा नेता होगा। पर, जब तक ऐसा नहीं होता, सदन में हम सबके नेता बाबूलाल मरांडी ही हैं।


