विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान मंगलवार को विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने बूढ़ातालाब में करोड़ों रुपए से हुए सौंदर्यीकरण में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। उन्होंने नगरीय प्रशासन मंत्री से बूढ़ातालाब में हुए खर्च और काम करने वाली एजेंसियों की जानकारी मांगी। विधायक ने बूढ़ातालाब में छह करोड़ खर्च कर लगाए गए फौव्वारे का मुद्दा उठाते हुए कहा कि फौव्वारा बंद पड़ा है। उन्होंने इस पूरे मामले की जांच की मांग की। बूढ़ातालाब के मुद्दे पर नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने जवाब देते हुए कहा कि तालाब के सौंदर्यीकरण में हुए खर्च की जांच करवाएंगे। विधानसभा में बूढ़ातालाब का मुद्दा उठने के बाद भास्कर ने 2016 में योजना शुरू होने के बाद से अब तक यानी 2024 तक हुए सभी प्रमुख प्रोजेक्ट और काम की पड़ताल की।