अमृतसर| मां चिंतपूर्णी सेवक सभा की ओर से चिंतपूर्णी मेले के उपलक्ष्य में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम को लेकर नवल वर्मा ने विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह को निमंत्रण पत्र दिया। वह उनके निवास स्थान पर पहुंचे। इस दौरान गायक नवल वर्मा की टीम ने विधायक को मां की चुनरी डालकर सम्मानित भी किया। इसके पश्चात विधायक की टीम ने भी उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर समाज सेवक अनुज खेमका, बिट्टू शर्मा, पुनीत के अलावा अन्य मौजूद थे।