पंजाब की फरीदकोट पुलिस ने पंचकूला (हरियाणा) के एक बड़े कारोबारी से 10 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में एक युवती समेत चार लोगों के खिलाफ थाना सिटी कोटकपूरा में केस दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। यह कारोबारी हरियाणा के सोनीपत जिले के गन्नौर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक दविंदर सिंह का बिजनेस पार्टनर है। मामला हाई प्रोफाइल बताया जा रहा है। मुलाकात के लिए कोटकपूरा में बुलाया- शिकायतकर्ता कारोबारी कृष्ण कुमार ने पुलिस को बताया कि उसे पिछले सप्ताह व्हाट्सएप पर वन टाइम मैसेज करके 10 करोड रुपए की रंगदारी मांगी गई और पैसा ना देने की सूरत में उसके और उसके परिवार के जान माल का नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई। इसके बाद उन्हें लगातार व्हाट्सएप पर वन टाइम मैसेज आते रहे। 13 दिसंबर की शाम 6 बस स्टैंड कोटकपूरा पर मुलाकात के लिए बुलाया गया। जब वह कोटकपूरा बस स्टैंड पर पहुंचा तो उसे वहां कोई नहीं मिला। इसके बाद उसे कोटकपूरा दाना मंडी में आने के लिए कहा गया, लेकिन किसी से मुलाकात नहीं हुई। इस मामले में कृष्ण कुमार ने पुलिस को शिकायत दी और इस मामले में पुलिस ने पड़ताल के बाद कोटकपूरा के मोहल्ला निर्माणपुरा की रहने वाली युवती निधि ,उसके भाई राकेश कुमार के अलावा कोटकपूरा के पवन कुमार उर्फ पन्नी और फरीदकोट के मोहल्ला खोखरां के रहने वाले निखिल कुमार को नामजद किया और अब उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। लोगों के घरों में काम करती है तलाकशुदा निधि-माता शीला इस मामले में आरोपी भाई बहन की माता शीला ने बताया कि उसकी बेटी निधि तलाकशुदा है जोकि इन दिनों सोनीपत में रहती है और लोगों के घरों में कामकाज करती है जबकि बेटा फरीदकोट में जिम पर नौकरी करता है। उनके बारे में फिलहाल उसे कोई जानकारी नहीं है।


