विधायक गुप्ता ने कुष्ठ आश्रम का किया दौरा

अमृतसर । विधायक डॉ. अजय गुप्ता ने आज झब्बाल रोड स्थित कुष्ठ आश्रम का निरीक्षण कर संचालक से आ रही समस्याओं के बारे में बातचीत की। विधायक को बताया गया कि आश्रम में 140 मरीज हैं। आश्रम में सीवरेज की समस्या आ रही है। क्योंकि यहां का इलाका नीचे है, बरसात होने पर पानी भर जाता है। संचालक ने पानी की टंकी को रिपेयर करवाने, नए टॉयलेट सेट बनवाने, आश्रम की जमीन को ऊंचा करने के लिए मिट्टी डलवाने, लाइटें लगवाने, खराब पड़ी गाड़ी को ठीक करवाने तथा अन्य समस्याएं बताई । विधायक ने संचालक को भरोसा दिलाया कि डीसी से बात की है। समस्याओं का निपटारा कराने को लेकर अफसरों संग मीटिंग भी रखी है। जल्द ही फंड जारी कर दिए जाएंगे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *