विदिशा शहर के विकास को गति देने और वार्ड स्तर की समस्याओं के समाधान के लिए विधायक मुकेश टंडन ने मंगलवार को एक बैठक की अध्यक्षता की। यह बैठक नगर पालिका के बस स्टैंड स्थित सभागार में आयोजित की गई, जिसमें शहर के पार्षद, पार्षद प्रतिनिधि, नगर पालिका अधिकारी और इंजीनियर उपस्थित रहे। विधायक ने पार्षदों से उनके वार्डों की आवश्यकताओं, समस्याओं और लंबित विकास कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए। टंडन ने स्पष्ट किया कि सीमित संसाधनों के बावजूद शहर के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी, और बजट की कमी होने पर वे स्वयं उसकी पूर्ति तय करेंगे। स्ट्रीट लाइट लगवाने दिए निर्देश उन्होंने वार्डों में सफाई व्यवस्था सुधारने, कर्मचारियों की कमी वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त तैनाती करने और जहां स्ट्रीट लाइट नहीं हैं, वहां लाइटें लगवाने के निर्देश दिए। सीवेज और पानी की पाइपलाइन से जुड़ी शिकायतों का भी तुरंत समाधान करने को कहा गया। विधायक बोले- पीएम आवास के आवेदन मंजूर किए जाए विधायक टंडन ने प्रधानमंत्री आवास योजना पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि हितग्राहियों को समय पर भुगतान मिले और लंबित आवेदनों को जल्द मंजूरी दी जाए। बैठक में यह भी तय हुआ कि नगर पालिका अधिकारी और इंजीनियर पार्षदों से मिलने के लिए निर्धारित समय तय करेंगे, ताकि जनता की समस्याओं का तुरंत निराकरण हो सके। हर महीने होगी समीक्षा बैठक इसके अतिरिक्त, हर महीने शहर के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। हर मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण तय करने के निर्देश भी दिए गए। अमृत भारत मिशन के तहत शहर में सीवेज और पानी की नई पाइपलाइन बिछाई जा रही है। विधायक ने निर्देश दिए कि जिन इलाकों में काम होना है, वहां बोर्ड लगाकर लोगों को जानकारी दी जाए। कई जगह पाइपलाइन में ‘चोटिया’ (कनेक्टर) न लगे होने से पानी के रिसाव की शिकायतें मिली थीं, जिस पर पार्षदों को अपने-अपने वार्डों में निगरानी रखने और लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए गए, जिसके लिए अधिकारियों की एक निगरानी टीम बनाई जाएगी और लापरवाही पर सख्त कार्रवाई होगी।


