बाबा बाकला साहिब को 2021 में ग्राम पंचायत से नगर पंचायत बनाया गया था। अब पहली बार बाबा बाकला में नगर पंचायत चुनाव करवाए जा रहें तो सभी पार्टियां का एड़ी चोटी का जोर लगा हुए है। नगर पंचायत बाबा बाकला के चुनावों के लिए कुल 68 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था। जिसके बाद पड़ताल में कुछ उम्मीदवारों के नामांकन खारिज हो गए थे और कुछ उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिए थे। जिसके बाद अब कुल 42 उम्मीदवार मैदान में है। जिनमें आम आदमी पार्टी के 11, अकाली दल के 10, विकास वेलफेयर सोसायटी (वीडब्ल्यूएस संधू) के 10, कांग्रेस के 7, बीजेपी का 1 और 3 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में है। वहीं वर्ड न. 5 और वॉर्ड न. 12 से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को छोड़ सभी पार्टियों के नामांकन रद्द हो चुके हैं।