विधायक प्रतिनिधि को गोली मारने के मामले में 3 गिरफ्तार:पिस्टल और गोली बरामद, कमलदेव गिरि की हत्या का बदला लेने के लिए चलाई गई थी गोली

चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव के प्रतिनिधि सह बालू कारोबारी समरेश सिंह उर्फ गुड्डू (37) को गोली मारने के आरोप में बिष्टुपुर थाना पुलिस ने तीन शूटर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, तीन जिंदा गोली और मोटरसाइकिल बरामद की गई है। इस मामले के कुछ आरोपी अभी भी फरार हैं। कमलदेव गिरि की 2022 में की गई थी हत्या एसएसपी पीयूष पांडे ने बताया कि जांच में सामने आया है कि यह हमला चक्रधरपुर में कमलदेव गिरि की हत्या का बदला लेने के लिए किया गया था। कमलदेव गिरि की 12 नवंबर 2022 को बम मारकर हत्या की गई थी। कमलदेव की हत्या में समरेश सिंह का क्या जुड़ाव है, यह अभी जांच का विषय है। इधर, एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में बागबेड़ा के बादल कुमार प्रसाद उर्फ काला, कीताडीह के पवन कुमार और मोहम्मद वाजिद उर्फ हबलु शामिल हैं। आरोपी बादल कुमार प्रसाद का आपराधिक रिकॉर्ड है। उस पर बिष्टुपुर थाने में रेप और पोक्सो एक्ट का मामला दर्ज है। क्या था मामला 10 जुलाई की रात साढ़े आठ बजे बिष्टुपुर खाऊ गली के पास समरेश सिंह उर्फ गुड्डू को गोली मार दी गई थी। गोली जबड़े में लगी थी। बाइक पर सवार काले रंग की गंजी पहने दो युवकों ने घटना को अंजाम दिया था। दोस्तों ने उन्हें इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया, जहां वह इलाजरत है। गुरुवार को दिन में समरेश सिंह बिष्टुपुर लाइट सिग्नल के पास एक मेडिकल दुकान के उद्घाटन कार्यक्रम में दोस्तों के साथ आए थे। चक्रधरपुर लौटने से पहले सभी खाऊ गली बिष्टुपुर पहुंचे थे। वहां से लिट्टी चोखा व आइस्क्रीम खाने के बाद कार पर सवार होने जा रहे थे, तभी बाइक सवार युवकों ने हमला किया था।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *