अमृतसर| निगम चुनाव हर हाल में जीतने को लेकर जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू हो चुकी है। वेस्ट हलका से विधायक डॉ. जसबीर सिंह संधू ने 4 आजाद कैंडीडेटों को आप पार्टी ज्वाइन कराया। जिसके बाद उन प्रत्याशियों ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। जिन्होंने नाम वापस लिए उनमें वार्ड-2 से आजाद प्रत्याशी सरबजीत सिंह लाडी सहोता ने पार्टी के उम्मीदवार अमरजीत सिंह एलआईसी को समर्थन देने की घोषणा की। वार्ड नंबर 84 से शमशेर सिंह व जसपाल सिंह ने मुखविंदर सिंह विरदी को समर्थन दिया। वार्ड -77 से सुरजीत सिंह मल्ही ने सोनिया खन्ना को वोट देने का फैसला लिया।