मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत ने गुरुवार को बिचौली स्थित सिटी फॉरेस्ट में पौधरोपण किया। इस अवसर पर नगर निगम की ओर से जनकार्य एवं उद्यान प्रभारी राजेंद्र राठौर ने मुख्य न्यायाधीश का स्वागत करते हुए उन्हें तुलसी के पौधे भेंट किए। आयोजन में मप्र उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, वरिष्ठ अभिभाषक, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारी, मनोज कुमार द्विवेदी सहित अन्य अभिभाषकगण मौजूद रहे। न्यायाधीशों और अभिभाषकों ने सिटी फॉरेस्ट में नगर निगम द्वारा निर्मित विधि वाटिका में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस कार्यक्रम में कार्यपालन यंत्री नागेंद्र भदौरिया, चेतन पाटिल और भरतसिंह चौहान भी उपस्थित रहे।