विपक्ष का हमला‎:पटवारी बोले-परिवहन विभाग में करोड़ों का भ्रष्टाचार, हाई कोर्ट जाएगी कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मोहन सरकार के एक साल पूरे होने पर जमकर हमले किए। उन्होंने भाजपा सरकार और उसमें व्याप्त भारी भ्रष्टाचार, कर्ज और अपराधों की श्रृखंला जैसे मुद्दों पर तमाम आरोप लगाए। पटवारी ने कहा कि परिवहन विभाग में करोड़ों का भ्रष्टाचार हुआ है। पार्टी मांग करती है कि मामले में सीबीआई या न्यायिक जांच हो। पार्टी हाई कोर्ट में याचिका दायर करेगी। परिवहन विभाग के 20 साल के कार्यकाल की जांच होनी चाहिए। पीसीसी में मीडिया से चर्चा में पटवारी ने कहा कि मप्र में हर महीने 35 से 40 करोड़ रुपए की वसूली परिवहन चेकपोस्ट से होती आ रही है, सालाना यह रकम 550 से 600 करोड़ तक जाती है। पिछले 20 साल में मप्र में 15 से 18 हजार करोड़ रुपए का कालाधन ट्रांसपोर्ट की अवैध वसूली से बनाया गया है। इसी रकम में से भाजपा ने 6-6 करोड़ रुपया अपने लोकसभा प्रत्याशियों को दिया था। – जंगल में मिला यह सोना भाजपा के पुराने परिवहन मंत्रियों की लूट में हिस्सेदारी को लेकर आपसी झगड़े के कारण बाहर आया है ।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *