विपक्ष के सुझावों पर अमल करेगी सरकार, पर शुरू में क्या हुआ उसे भी याद करें: किशोर

सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि सदस्यों के सुझावों पर सरकार अमल करेगी। चुनाव आचार संहिता के कारण कोई नई योजना शुरू हो पाई है। इस कारण राजस्व संग्रहण और खर्च पर भी असर पड़ता है। फिर भी वर्ष 2020 की तुलना में हमने 2024 में कहीं अधिक राशि खर्च की है। यह सरकार की उपलब्धि है। 2020 में जहां 22,880 करोड़ खर्च हुई, 2024 में 36,795 करोड़ जो 42 फीसदी है। उन्होंने द्वितीय अनुपूरक के औचित्य पर सवाल उठानेवाले विधायकों से कहा कि इसके तकनीकी पहलु को वे समझें। उन्होंने कहा कि द्वितीय अनुपूरक के लिए पैसा उन विभागों से आएगा जो 31 मार्च 2025 तक बजट राशि खर्च करने की स्थिति में नहीं होने के कारण सरेंडर किया है। मंईयां सम्मान योजना पर व्यंगात्मक टिप्पणी करनेवाले विपक्षी सदस्यों को गांव में जाकर इसका सकारात्मक प्रभाव को देखना चाहिए। शोषित, दलित, गरीब आदिवासी परिवार अपने छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने और साधारण बीमारी का इलाज कराने में सक्षम हो गया है। उन्होंने तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय पदों को आरक्षित किए जाने की घोषणा पर टिप्पणी करनेवाले विपक्षी सदस्यों से कहा कि रघुवर सरकार में 11 जिलों को आरक्षित कर दिए गए थे। 13 में आरक्षण खत्म कर दिया था। 13 वर्ष 62 दिन तक सत्ता में रही भाजपा को सोचना चाहिए कि झारखंड के बाल काल में इसे मजबूती देने के लिए क्या किया? वित्तीय प्रबंधन को दुरुस्त करने और राज्य की बेहतरी के लिए कौन सी नीतियां बनायी। आदिवासियों की चिंता करनेवाले बाबूलाल मरांडी क्यों नहीं एसटी सीट से चुनाव लड़े। घुसपैठ का मुद्दा उठानेवाली भाजपा सरकार के पिछले कार्यकाल में मात्र तीन ही एफआईआर क्यों हुए? वित्त मंत्री 11697.45 करोड़ के द्वितीय अनुपूरक बजट पर गुरुवार को सदन में हुई चर्चा का जवाब दे रहे थे। पूरे राज्य में बालू की किल्लत पैदा की गई है: सत्येंद्रनाथ जनावकाश के बाद द्वितीय अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान विपक्षी विधायकों ने फिर बालू की किल्लत और कालाबाजारी पर सरकार को घेरा। सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि बालू राज्य की गंभीर समस्या है। राज्य सरकार ने रणनीति के तहत बालू की किल्लत पैदा की गई है। कालाबाजारी की हकीकत को जानेंगे तो दंग रह जाएंगे। पलामू में किसी भी नदी का टेंडर नहीं किया गया। काम करनेवालों को 1500, नहीं करनेवालों को 2500 रुपए… भाजपा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि सरकार काम करनेवालों को 1500 और काम नहीं करनेवालों को 2500 रुपए देने जा रही है। उन्होंने बीए-एमए पास को 5000-7000 रुपए दिए क्या? वोट खरीदने के लिए खाते में एक एक हजार रुपए डाले गए। बीच में जब मंत्री इरफान अंसारी टोका टोकी करने की कोशिश की तो तिवारी ने कहा कि आलमगीर आलम जेल चले गए। बिलाड़ के भाग से सीका टूट गया तो बड़ा नेता समझने लगे हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *