भास्कर न्यूज | अमृतसर बहुराष्ट्रीय एवं अग्रणी वैश्विक सूचना प्रौद्योगिकी, परामर्श और व्यवसाय प्रक्रिया सेवा कंपनी विप्रो ने अपने अंतरराष्ट्रीय ग्राहक सहायता सेवाओं में कार्य करने के लिए ग्लोबल इंस्टीट्यूट्स की 3 छात्राओं का चयन किया। चयनित छात्राओं नवजोत कौर (बी.सी.ए.), सिमरनजीत कौर (बी.बी.ए.) एवं सुखलीन कौर (बी.बी.ए.) को वार्षिक 3 लाख 15 हजार रुपए से अधिक वेतन पर नियुक्त किया गया है। डीन प्लेसमेंट एवं ट्रेनिंग ले. कर्नल सुधीर बहल ने बताया कि पिछले कई वर्षों से विप्रो एवं अन्य प्रतिष्ठित कंपनियां ग्लोबल छात्रों की इंटर्नशिप एवं चयन के लिए कैंपस में आ रही हैं। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सैल संस्थान के छात्रों के समग्र विकास के लिए तन्मयता से काम करता है और विभिन्न नामी कंपनियों में उनके चयन के लिए उनके हुनर को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। डॉ. आकाशदीप सिंह चंदी वाइस चेयरमैन ग्लोबल ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूटस ने चयनित छात्रों को बधाई दी।