विभिन्न विषय पढ़ाने वाले शिक्षकों को विशेषज्ञों ने दिया प्रशिक्षण

बालोद| व्याख्याताओं का सेवाकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। हिन्दी एवं केमेस्ट्री विषय के 267, फिजिक्स और कला संकाय के 343 व्याख्याताओं ने प्रशिक्षण लिया। एससीईआरटी से ट्रेनिंग लेकर आए मास्टर ट्रेनर्स शीला चंद्रा, प्रतिभा शर्मा, श्वेता पांडे, दीप्ति पाण्डेय, डॉ सरिता श्रीवास्तव, मधुमाला कौशल, अशोक कुमार देशमुख, डीआर चंद्रवशी, दिनेश कुमार साहू, कोमलसिंह देशमुख, ईश्वरीलाल साहू, सत्यवान पिपरिया, अजय वर्मा, परमेश्वर देशलहरा, सपना सोनी, पूनम बिचपुरिया, सुष्मिता मिश्रा ने हिंदी, रसायन, भौतिक, कला संकाय में प्रशिक्षण दिया। नोडल अधिकारी सत्येन्द्र शर्मा ने बताया कि विषय आधारित प्रशिक्षण की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए डाइट से विषय समन्वयकों की नियुक्ति किए गए हैं। डाइट के विषय विशेषज्ञ डॉ. शिशिरकना भट्टाचार्य, डॉ. हेमंत साहू, डॉ. नीलम दुबे, डॉ वंदना सिंह, एसएल धुरंधर, आरके चंद्रवशी, सुषमा हिरवानी, अनुजा मुरेकर, गोपाल शुक्ला का योगदान रहा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *