उदयपुर में सेंट ग्रेगोरियस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के दो टीचर्स के निलंबन फैसले को वापस ले लिया गया है। एक दिन पहले 10 दिसंबर को निलंबन के विरोध में दोनों टीचर स्कूल के बाहर धरने पर बैठे थे। पूर्व छात्रों, साथी टीचरों, और स्थानीय भाजपा नेताओं का समर्थन मिला था। ऐसे में बैकफुट पर आते हुए टीचर अनीता कुरियन और संजून वर्गिस के निलंबन को स्कूल प्रशासन ने वापस ले लिया है। भाजपा नेताओं का आरोप था कि स्कूल में बच्चों के हाथ हिंदू धर्म के प्रतीक से जुड़े चीजें पहनकर या लगाकर आना प्रतिबंधित कर रखा है। अगर कोई लगाकर आता है तो उसे उतरवा या हटा दिया जाता है। इससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है। ये काम स्कूल वाइस प्रिंसिपल अनिल गोस्वामी की ओर से किया जाता है, जिस पर पहले से केस चल रहा है। प्रिंसिपल को हटाने के लिए सांसद मन्नालाल रावत और डीईओ लोकेश भारती को भी शिकायत की है। …………………….. इससे जुड़ी ये खबर पढे़… स्कूल में बच्चों के हाथ से कलावा उतारने पर हंगामा:माथे पर तिलक भी लगाने नहीं देते टीचर; पेरेंट्स और हिंदू संगठन ने की नारेबाजी


