विरोध: रसोइए पांच मांगों का ज्ञापन सौंपने कलेक्टोरेट पहुंचे

भास्कर न्यूज | दंतेवाड़ा दो दिन की हड़ताल के बाद रसोइया संघ ने तीसरे दिन बुधवार को ज्ञापन सौंप हड़ताल खत्म की। संघ के द्वारा जिले के दुर्गा मंडप से कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकाल 5 मांगों का ज्ञापन सौपा। संघ के द्वारा ज्ञापन में कहा गया कि उच्च न्यायालय के आदेश के अनुरूप समान कार्य समान वेतन दिया जाए, सभी रसोइयों को संकुल प्रधान पाठक ग्राम पंचायत के द्वारा प्रमाणित कर प्रमाण पत्र दिया गया है, 6 घंटे कार्य प्रति दिवस रसोइया करते हैं उस आधार पर कलेक्टर दर दिया जाए, असंगठित कर्मकार की सूची से हटाकर संगठित रसोइया कर्मी किया जाए कुशल, अर्धकुशल, अकुशल तीनों में किसी एक केटेगरी में रसोइयों का पंजीयन किया जाए, 100 दिन में मोदी की गारंटी के तहत 50 प्रतिशत किए गए वादे को पूरा किया जाए, स्कूलों में दर्ज संख्या कम होने पर रसोइयों को सेवा से पृथक कर दिया जाता है इस पर रोक लगाई जाए। 2 हजार में कैसे घर चलेगा साहब, मांग अनसुना न करें रसोइया संघ के लोगों ने ज्ञापन देते हुए कहा 2 हजार रुपए में हमारा घर कैसे चलेगा साहब, संघ के लोगों ने कहा अभी हड़ताल स्थगित की जा रही है पर हमारी मांगों को अनसुना किया गया तो आगे फिर से आंदोलन किया जाएगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *