दुर्ग जिले के पाटन में बुधवार देर रात एक युवक की मारपीट में मौत हो गई। युवक का कुछ बाहरी युवकों से विवाद हुआ था। विवाद के बाद आरोपियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई और बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस घटना में सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। मामला पाटन के उतई थाना क्षेत्र के ग्राम छाटा का है। जानकारी के अनुसार, बुधवार रात करीब 12 बजे ग्राम छाटा निवासी हरकिशन खुटियारे का उसी गांव में किराए पर रहने वाले कुछ युवकों से विवाद हो गया। ये युवक पास ही स्थित एक खदान में काम करते हैं और बाहर से रोजगार के लिए यहां आए हैं। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई। बाद में दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। पिटाई के बाद छोड़ा बेसुध, अस्पताल पहुंचने पर मौत की पुष्टि झगड़े के दौरान आरोपियों ने हरकिशन की जमकर पिटाई कर दी। जब वह बेसुध हो गया, तो आरोपी युवक उसे उसी हालत में छोड़कर वहां से चले गए। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और हरकिशन को तत्काल पाटन के शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे। हालांकि, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज चिकित्सकों का कहना है कि हरकिशन के शरीर पर अधिक गंभीर चोटों के निशान नहीं पाए गए हैं, इसलिए मौत के पीछे की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। आरोपी हिरासत में, जांच जारी इधर, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विवाद में शामिल सभी संदिग्ध युवकों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।