करौली के बिंदापुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना और हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव पीहर पक्ष को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। कुडगांव थाना अधिकारी मंजू ने बताया कि बिंदापुर निवासी लखन बाई (25) पत्नी राजकुमार जाटव की सोमवार देर रात संदिग्ध हालत में मौत हो गई। सूचना मिलने पर कुडगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को करौली जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां मेडिकल बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। पोस्टमॉर्टम के दौरान पीहर पक्ष ने विरोध प्रदर्शन किया और शव उन्हें सौंपने की मांग की। परिजनों ने आरोप लगाया है कि लखन बाई को ससुराल पक्ष द्वारा लंबे समय से दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। मृतका की शादी लगभग ढाई साल पहले हुई थी और उसकी कोई संतान नहीं थी। बताया गया है कि मृतका का पति मजदूरी के लिए करौली से बाहर रहता है। पीहर पक्ष ने यह भी दावा किया कि उनकी दो बेटियों की शादी एक ही परिवार में हुई थी और अब ससुराल पक्ष उनकी दूसरी बेटी को भी छिपा रहा है। उन्होंने पुलिस से छोटी बेटी को सुरक्षित उनके पास पहुंचाने की मांग की है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव पीहर पक्ष को सौंप दिया है। कुडगांव थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच डीएसपी को सौंपी गई है। घटना के बाद पीहर पक्ष की कुछ महिलाएं कलेक्ट्रेट भी पहुंची थीं, जहां पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर घर भेज दिया।


