भास्कर न्यूज | गढ़वा आर के पब्लिक स्कूल, गढ़वा में युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती “राष्ट्रीय युवा दिवस” के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। स्कूल के निदेशक सह शिक्षाविद् अलखनाथ पांडेय ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का जीवन और उनका व्यक्तित्व करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उनके विचारों एवं आदर्शों को आत्मसात व अनुसरण करके हम सभी अपने जीवन को सुखी व समृद्ध बना सकते हैं। 1893ईस्वी में शिकागो के विश्व धर्म सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करके देश का मान बढ़ाया। यह सभी देशवासियों के लिए गौरव की बात है। उनका विचार “उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाए। आज भी करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है। युवाओं के लिए शिक्षा ही सबसे अच्छा साधन है। क्योंकि विवेकानन्द अपनी शिक्षा व ज्ञान से ही गौरव को प्राप्त किया। आज की युवा पीढ़ी को स्वामीजी के विचारों व आदर्शों को आत्मसात करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर स्कूल के प्रशासनिक इंचार्ज प्रमोद कुमार झा, अनुप कुमार पाण्डेय, अनिल सिन्हा, अनिता सिन्हा, विनय सिंह, नंदलाल गुप्ता, संजय कुमार, एसडी सिंह, गीता पाण्डेय, अभिलाषा तिवारी, जागृति चौबे, पूनम राय, श्वेता पाण्डेय, रश्मि शुक्ला, सनोज यादव, इम्तियाज खान व सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।