विवेक धाम नूरवाला रोड पर श्रीराम कथा के तीसरे दिन श्रद्धालु उपस्थित

लुधियाना| राम नाम तो कण-कण में व्याप्त है। मात्र कुछ वक्त निकालकर अगर कोई रामकथा सुन ले तो उसका जीवन सफल हो जाता है। आज हर किसी के जीवन में उतार-चढ़ाव है। ऐसे में रामकथा उन्हें सच्चाई का अहसास करवाती है। बिना सत्संग के मानव का जीवन अधूरा होता है। जीवन के सारे कष्टों का निवारण सिर्फ राम कथा से ही संभव है। यह शब्द विवेक धाम चैरिटेबल सोसायटी की ओर से स्वामी विवेक भारती महाराज की अध्यक्षता में विवेक धाम नूरवाला रोड पर करवाई जा रही श्रीराम कथा के तीसरे दिन भक्तों का मार्ग दर्शन करते हुए श्रीश्री जगद्गुरु आचार्य और श्रीराम दिनेशाचार्य महाराज अयोध्या धाम वालों ने कहे। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम का जीवन चरित्र ही धर्म है। वहीं स्वामी विवेक भारती महाराज ने कहा कि मानवता की राह पर चलकर व्यक्ति जीवन में अपेक्षित सफलता को आसानी से प्राप्त कर सकता है। कथा में श्री रामचरित मानस का पूजन राहुल गुप्ता और धर्म ध्वजा का पूजन नरेश धीर द्वारा किया गया। विवेक धाम चैरिटेबल सोसायटी के अध्यक्ष पवन शर्मा ने पप्पू बाबा, हरि कृष्ण मनोजा, अमर मनोचा, गोविंद तिवारी, चंद्र शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर साध्वी स्मृति भारती, रामानुज, पवन शर्मा, रोहित शर्मा, नमन, जयश्री, श्रुति, सुनीता शर्मा, चंद्र शर्मा, रोहित शर्मा आदि मौजूद रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *