राजस्थान सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में पिंजरापोल गौशाला जयपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुए जिला स्तरीय समारोह कृषि ऑडिटोरियम में आयोजन किया गया। समारोह में श्रमिकों, स्ट्रीट वेंडर, प्रधानमंत्री शहरी आवास की प्रथम किस्त, दस्तकारों को ब्याज अनुदान, दिव्यांगों को स्कूटी, विशेष योग्यजन को उपकरण दिए गए। साथ ही, मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना, स्वनिधी योजना, आयुष्मान बाल संबल योजना, मुख्यमंत्री सद्भावना केंद्र योजनाओं का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में देवली-उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर ने कहा कि विशेष योग्यजन को सरकार की योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ मिलना चाहिए। हम सभी का दायित्व है कि विशेष योग्यजन एवं दिव्यांगों की हर संभव मदद की जाए। सरकार इनकी मदद के लिए समान अवसर, समान अधिकार देकर समाज की मुख्य धारा में लाने का प्रयास कर रही है। निवाई-पीपलू विधायक रामसहाय वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है। नई भर्तियों से युवाओं को रोजगार के अवसर दिये जा रहे हैं। साथ ही कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से निजी क्षेत्रों में युवा शक्ति तैयार की जा रही है। राइजिंग राजस्थान के माध्यम से राज्य सरकार ने सकारात्मक पहल की है, ताकि प्रदेश में औद्योगिक वातावरण तैयार हो। कार्यक्रम के दौरान देवली-उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर, निवाई-पीपलू विधायक रामसहाय वर्मा, जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा, एडीएम रामरतन सौंकरिया, सीईओ परशुराम धानका, समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक धर्मराज प्रतिहार एवं बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नवल खान एवं पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक छोटूलाल बैरवा ने दिव्यांगों एवं विशेष योग्यजनों को उपकरण देकर लाभान्वित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लाभार्थी समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।