सीवीआयू आईटीबीआई में चल रहे पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन सोमवार को हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. प्रदीप घोष रहे। उन्होंने विश्वविद्यालयों में स्टार्टअप अनुकूल माहौल तैयार करने की आवश्यकता पर जोर दिया, जिससे छात्र समस्या-समाधान की मानसिकता विकसित कर सकें। विशिष्ट अतिथि कुलसचिव डॉ. अरविंद तिवारी ने शिक्षकों में उद्यमशीलता कौशल को प्रोत्साहित करने के प्रयासों की सराहना की। अकादमिक अधिष्ठाता डॉ. जयति चटर्जी मित्रा ने प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी की प्रशंसा करते हुए उन्हें छात्रों के मार्गदर्शन करने में अपने ज्ञान का उपयोग करने का आग्रह किया। प्रिंसिपल इन्वेस्टीगेटर रविकुमार तिवारी ने पांच दिवसीय कार्यक्रम की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। संचालन मारुतिनंदन समाधिया व डॉ. आयुष अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया।