कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय जयपुर में शनिवार को विश्व बौद्धिक संपदा दिवस मनाया गया। आईपीआर-टीटी सेल और इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल ने संयुक्त रूप से ‘आईपीआर- प्रोटेक्टिंग आइडिया, एम्पाउररिंग फ्यूचर’ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य वक्ता मनीष मथूरिया ने छात्राओं को आर-केट की ट्रेनिंग और पेटेंटिंग प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष आईपीआर की थीम ‘आईपीआर एवं म्यूजिक- फील द बीट ऑफ आईपी’ है। मथूरिया ने पेटेंट, ट्रेडमार्क और कॉपीराइट के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने अपने काम को कानूनी तौर पर सुरक्षित करने के तरीके भी बताए। स्टार्टअप और शोध में आईपीआर की भूमिका पर भी चर्चा की। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने छात्राओं को उद्यमिता के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में 70 छात्राएं और कॉलेज की प्राध्यापिकाएं शामिल हुईं। छात्राओं ने पेटेंट और कॉपीराइट से जुड़े कई सवाल पूछे।