भास्कर न्यूज | अमृतसर आ सुबह 8 बजे से 9:30 बजे तक विश्व के 108 देशों में जैन धर्म के मूल मंत्र नवकार का सामूहिक जाप किया गया। अमृतसर में एसएस जैन सभा सिविल लाइन वाइट एवेन्यू में सभी सदस्यों ने एक साथ नवकार मंत्र का जाप किया। नवकार मंत्र की विशेषता यह है कि यह संसार के सबसे पुराने और वैज्ञानिक मंत्रों में से एक है। इसका उच्चारण न केवल हमारी आत्मा को शुद्ध करता है, बल्कि वातावरण में भी सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। एसएस जैन सभा सिविल लाइन, गोल बाग, श्री महावीर जैन युवक मंडल सिविल लाइन, आचार्य अमर सिंह जैन सेवा संघ, सोहन सेविका संघ, जैन महिला संघ आदि जैन संस्थाओं ने शिरकत कर सामूहिक नवकार मंत्र का जाप किया। इस मौके पर एसएस जैन सभा सिविल लाइन के अध्यक्ष अमन जैन, सी. वाइस प्रधान समीर जैन, वाइस प्रधान विकास जैन टिम्मी, सौरभ जैन, सचिव आशीष जैन, विजय जैन, नरेश जैन, महामंत्री गोल बाग तरुण जैन, रीमा जैन, रेनू जैन, प्रवीण जैन, विपिन जैन, पुनीत जैन, राजेश जैन आदि उपस्थित थे।