सुकमा | जगरगुंडा थाना क्षेत्र के पूवर्ती इलाके से सुरक्षाबलों ने 9 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से जिलेटिन रॉड, डेटोनेटर समेत अन्य विस्फोटक बरामद किया गया है। पुलिस का दावा है कि नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने अपने पास विस्फोटक रखा था। सूचना मिलते ही जिला बल, सीआरपीएफ 150वीं वाहिनी और 201 कोबरा की टीम नक्सलियों की घेराबंदी कर पकड़ा है ।