भास्कर न्यूज | जालंधर पंचायती राज इकाइयों पर विधानसभा समिति ने आज जालंधर, होशियारपुर और कपूरथला के तीन जिलों में पंचायती राज के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। जिला प्रशासकीय परिसर में विधायक प्रिंसिपल बुध राम के नेतृत्व में पंचायती राज इकाइयों संबंधी विधानसभा समिति की बैठक हुई, जिसमें समिति के सदस्य विधायक अमोलक सिंह, गुरलाल घनौर, संतोष कुमारी कटारिया और सुखविंदर सिंह कोटली, उप-सचिव विधानसभा जसविंदर सिंह के साथ डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल और तीनों जिलों के अधिकारी मौजूद रहे। समिति के सदस्यों ने जिला अनुसार पंचायती जमीनों पर अवैध कब्जों की समीक्षा की और अधिकारियों को पंचायती जमीनों से अवैध कब्जों को जल्द से जल्द हटाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है। जिलों में चल रहे स्वयं सहायता समूहों के प्रदर्शन की समीक्षा करते हुए समिति ने कहा कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए स्वयं सहायता समूहों को और मजबूत किया जाए एवं इसमें अधिक से अधिक महिलाओं को शामिल किया जाए ताकि उनका जीवन स्तर ऊंचा उठ सके। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत प्राप्त लक्ष्यों को 30 अगस्त तक पूरा करने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गांवों में स्टेडियम, तालाबों के निर्माण, पुस्तकालयों के नवीनीकरण, धर्मशालाओं के नवीनीकरण और अन्य विकास कार्यों के लिए पंचायतों को यथासंभव सहयोग प्रदान करें और परियोजनाओं का नेतृत्व करें। उन्होंने अधिकारियों को प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के सहयोग से गावों में चल रही फैक्ट्रियों के ट्रीटमेंट प्लांटों की जांच करने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर एडीसी ग्रामीण विकास होशियारपुर निकास कुमार, एसडीएम आदमपुर विवेक कुमार मोदी, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर कपूरथला वरिंदरपाल सिंह बाजवा, डिप्टी डायरेक्टर ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग विनोद गागट और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।