वीआईपी सिटी 300 एकड़ में फैली है। यह बेहद हाईटेक सुविधाएं हैं। इस टाउनशिप में हर तरह की प्रॉपर्टी के विकल्प मौजूद हैं। यहां आवासीय और कमर्शियल प्लॉट्स, 2-3-4 बीएचके विला और रेडी-टू-यूज शॉप व ऑफिस हैं। लोग अपनी पसंद, जरूरत और बजट के अनुसार यहां खरीदी कर रहे हैं। लोगों को यहां की सुविधाएं और लोकेशन बेहद पसंद आ रही है। दैनिक भास्कर और आरसीपी इंफ्राटेक ने लोगों की सहूलियतों को ध्यान में रखकर एक बार फिर ‘प्रॉपर्टी इंकम फेस्ट’ सीजन-2 का आयोजन किया है। तीन दिवसीय इस प्रॉपर्टी फेस्ट का शानदार आगाज शुक्रवार को सड्डू स्थित वीआईपी सिटी में हुआ। टाउनशिप में ऑफर्स के साथ प्रॉपर्टी की बुकिंग कराने बड़ी संख्या में लोगों ने साइट विजिट की। इन सभी ने अपनी जरूरत, बजट और पसंद के मुताबिक वीआईपी सिटी में प्रॉपर्टी तलाशी। टाउनशिप की खासियतें, सुविधाएं और लोकेशन पसंद आने पर प्लॉट, विला और शॉप की बुकिंग भी कराई। बेहतर निवेश के साथ इस फेस्ट का सबसे बड़ा आकर्षण ऑफर्स के रूप में होने वाली एक बड़ी डायरेक्ट इंकम है। लोगों ने प्रॉपर्टी के साथ होने वाली डायरेक्ट इंकम पर फोकस करते हुए बुकिंग कराई। इस आयोजन से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी मोबाइल नंबर 81200-08290 पर ली जा सकती है। प्रॉपर्टी इंकम फेस्ट में साइट विजिट, स्पॉट बुकिंग, बैंक फाइनेंस जैसी सुविधाओं समेत शानदार ऑफर्स लोगों को मिल रहे हैं। यहां दुकान और ऑफिस की स्पॉट बुकिंग कराने पर भी अच्छे ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इसमें लोगों को 1 से 3 लाख तक की डायरेक्ट इंकम होगी। प्रॉपर्टी के सभी विकल्प मिल रहे वीआईपी सिटी में सीमित विला ही बुकिंग के लिए बाकी हैं, जिनकी प्रॉपर्टी फेस्ट में ही बुकिंग कराने पर 5 से 10 लाख तक की डायरेक्ट इंकम होगी। इसी तरह टाउनशिप में न्यू लांच सेक्टर-7 में प्लॉट खरीदने पर रजिस्ट्री चार्ज में 50% तक की बचत या इंकम का मौका दिया जा रहा है। इसके साथ ही प्लॉट लेने वाले पांच भाग्यशाली खरीदारों को 26 लाख तक की इंकम होगी। इतना ही नहीं फैमिली सहित प्रॉपर्टी फेस्ट में विजिट करने पर एंश्योर्ड सरप्राइज गिफ्ट्स भी दिए जा रहे हैं।