भास्कर न्यूज |लुधियाना इंग्लैंड का वीजा दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित दीपक, जो ग्यासपुरा का निवासी है और एक फैक्ट्री में मजदूरी करता है, पीड़ित ने बताया कि आरोपी महिला ने जनवरी 2023 में उसे इंग्लैंड वीजा दिलाने का वादा किया था। महिला ने 5 लाख रुपये में सौदा तय किया था। इसके बाद, दीपक ने जून तक कुल 4,68 लाख रुपये महिला को दे दिए, लेकिन उसे इंग्लैंड वीजा से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिले। जब दीपक को शंका हुई और उसने वीजा फाइल की जानकारी मांगी, तो आरोपी महिला ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद, दीपक ने अपने रुपये वापिस मांगे, लेकिन महिला ने उसे रुपये वापस नहीं किए। पीड़ित ने थाना दुगरी में आरोपी मनप्रीत कौर उर्फ मुस्कान के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।