जालंधर|लायंस क्लब जालंधर सेवक की ओर से प्रधान रंजना शर्मा की अध्यक्षता में वीडीजी-1 व वीडीजी-2 की ऑफिशल विजिट का आयोजन रविवार को किया गया। प्रधान रंजना शर्मा ने वीडीजी-1 वीएम गोयल व वीडीजी-2 जीएस भाटिया का स्वागत किया। क्लब के प्रधान को डिस्ट्रिक्ट मेडल, क्लब के रिजन चेयरमैन डॉ. राकेश शर्मा व जोन चेयरमैन नमींदर वालिया को इंटरनेशनल सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस मौके पर क्लब सचिव आकाश दीप, पीडीजी शिव सेखड़ी, कुलदीप सिंह, विनोद पुरी, आकाश दीप, मनमोहन कपूर,जीएस टककर,नरिंदर सिंह, नमींदर वालिया,चंदन धवन, कुलदीप जरियाल,कुसुम पुरी,अतर कौर,रोजी भाटीया,अनीता रानी आदि उपस्थित रहे।