वेटरनरी यूनिवर्सिटी से पीएचडी का अवसर:काउंसलिंग 2 मई को; परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर होगी

राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय की ओर से वेटरनरी महाविद्यालय, बीकानेर, पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर, वेटरनरी महाविद्यालय, नवानिया (उदयपुर) में अकादमिक सत्र 2024-25 के लिए पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए काउंसलिंग 2 मई को होगी। अधिष्ठाता स्नातकोत्तर अध्ययन प्रो. राजेश कुमार धूड़िया ने बताया पीएच.डी. पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन प्रवेश फार्म एवं शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि 25 अप्रेल है। तीनों महाविद्यालयों में अभ्यर्थियों को आई.सी.ए.आर. की ओर से आयोजित परीक्षा. (पी.एच.डी) में प्राप्त स्कोर के आधार पर पीएच.डी. की सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। पीएचडी में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया की संशोधित नई तिथि 2 मई है, जो कि वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर के ऑडिटोरियम में होगी। नव प्रवेशित अभ्यर्थियों का 7 मई से अध्यापन कार्य शुरू हो जाएगा। प्रवेश के लिए शुल्क, रजिस्ट्रेशन और काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आवश्यक दिशा निर्देश विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.rajuvas.org पर उपलब्ध है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *