लुधियाना| एचवीएम कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, करमसर कॉलोनी, न्यू सुभाष नगर, बस्ती जोधेवाल लुधियाना में फाउंडेशनल स्टेज के नए प्रवेशकों के लिए वेलकम पार्टी का आयोजन किया गया। रंग-बिरंगे कपड़ो में नन्हे-मुन्नों ने जोशीले गानों पर डांस, उछलकूद और बाउंसी कैसल पर खेल का लुत्फ उठाया। एक सेल्फी नुक्कड़ भी बनाया गया, जहां बच्चों ने शानदार तस्वीरें खिंचवाईं। विद्यार्थियों ने म्यूजिकल चेयर, फ्रोजन डांस, कलर सॉर्टिंग, पासिंग द बॉल और कंस्ट्रक्शन ब्लॉक्स जैसी गतिविधियों का भी खूब आनंद लिया। स्कूल प्रधान डीपी शर्मा, चेयरमैन दिलबाग सिंह और प्रबंधक कमेटी के सम्मानित सदस्यों तथा स्कूल प्रिंसिपल विद्यार्थियों को बधाई दी और नन्हें-मुन्नों को अपना आशीर्वाद दिया। उन्होंने नए प्रवेशार्थियों को उनकी नई शैक्षणिक यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस तरह के समारोह नए प्रवेशार्थियों को स्कूल में सफलतापूर्वक शिक्षा प्राप्त करने के लिए अनुकूलन और समायोजन की प्रक्रिया में सहायता करने में बहुत लाभदायक होते हैं।