लुधियाना|डीएवी पब्लिक स्कूल पक्खोवाल रोड की आर्य युवा समाज इकाई ने डॉ. पूनम सूरी के सौजन्य से महात्मा हंसराज जयंती मनाई। समारोह की शुरुआत डॉ. सतवंत कौर भुल्लर ने प्रार्थना से की। वेद प्रचार मंडल के सहयोग से अंतर्विद्यालयी वैदिक भाषण प्रतियोगिता हुई, जिसमें अद्विका कौल (बीसीएम आर्य मॉडल) प्रथम, जशनप्रीत सिंह (केवीएम सिविल लाइंस) द्वितीय, इकरूप कौर (डीएवी बीआरएस नगर) तृतीय रही। भजन संध्या और वैदिक दर्शन पर अतिथियों की प्रेरक बातचीत ने माहौल को भावमय बना दिया।