अमृतसर| वॉयस ऑफ अमृतसर की तरफ से सर्दियों को देखते हुए सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स को गर्म कपड़े भेंट किए। प्रधान इंदु अरोड़ा और उपाध्यक्ष सीए मंदीप सिंह की अध्यक्षता में बांटे कपड़ों में कई लोग शामिल हुए। उन्होंने कोट बाबा दीप सिंह सीनियर स्कूल, सुल्तानविंड रोड समेत अन्य स्कूलों स्टूडेंट्स को स्वेटर, गर्म जुराबे, जैकेट समेत अन्य सामान बांटा। इस मौके पर डॉ. राकेश शर्मा, राजा इकबाल सिंह, शालू, मोहित खन्ना, विकास अरोड़ा, सारिका सहगल, डॉ. रंजीत शर्मा, जसजीत सिंह, तरुण अग्रवाल समेत कई लोग मौजूद थे।