व्यवसायी के घर पेट्रोल बम फेंकने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार:CCTV फूटेज की जांच के बाद आरोपियों तक पहुंची पुलिस, दो आरोपी नाबालिग ​​​​​​​

अंबिकापुर के गांधीनगर थानाक्षेत्र अंतर्गत चठिरमा में एक पखवाड़े पूर्व व्यवसायी के घर पेट्रोल बम फेंकने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में दो नाबालिग हैं। कार सवारों द्वारा पेट्रोल बम फेंकने का घटनाक्रम सीसी कैमरों में कैद हो गया था। कई सीसी कैमरों की जांच के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई। जानकारी के मुताबिक, चठिरमा निवासी व्यवसायी संजीत कुमार व्यापारी 22 दिसंबर की रात परिवार के साथ घर में सो रहे थे। देर रात घर के बाहर ग्रील के पास धमाके की आवाज से उनकी नींद खुली। जब संजीत व परिवार के सदस्य बाहर आए तो सोफा जल रहा था और पेट्रोल की गंध आ रही थी। आग पर काबू पा लिया गया। CCTV फूटेज से आरोपियों तक पहुंची पुलिस
कार सवारों द्वारा संजीत कुमार व्यापारी के घर पेट्रोल बम फेंकने की घटना सीसी कैमरों में कैद हो गई थी। पुलिस ने मामले में धारा 326(जी) बीएनएस का अपराध दर्ज किया था। एसपी योगेश पटेल ने मामले में तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीम को लगाया था। गांधीनगर पुलिस ने कार सवारों की पहचान के लिए मार्ग के कई कैमरों की जांच की। पुलिस जांच में आरोपियों तक पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी उदय भान सिंह (18) निवासी गंगापुर, सुधांशु राय उर्फ चिनु (18) निवासी शिवधारी कॉलोनी, रौनक भारद्वाज (18) निवासी नवापारा सहित दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। गांधीनगर थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया। आरोपियों के पास से कार एवं मोबाइल जब्त किया गया है। व्यवसायी ने डांटा तो फेंका पेट्रोल बम
पकड़े गए आरोपियों में से एक को व्यवसायी ने परिवार की एक नाबालिग बालिका का पीछा किए जाने को लेकर फटकार लगाई थी। इसके बाद आरोपी ने अन्य साथियों के साथ पेट्रोल बम फेंकने की योजना बनाई। आरोपी कांच की बोतल में पेट्रोल भरकर पेट्रोल बम बनाया था और घटना की रात फेंका था।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *