व्हाट्सएप पर मरीज को दवाई से टेस्ट की अपडेट:पंजाब सीएम आज करेंगे शुरूआत, 880 आम आदमी क्लीनिक पर मिलेगी सुविधा

पंजाब में आम आदमी क्लीनिक में इलाज करवाने आने वाले लोगों को अब व्हाट्सएप पर ही पता चल जाएगा कि उन्हें कौन सी दवाई किस टाइम खानी है, अगली बार क्लीनिक में कब जाना है, और उनकी मेडिकल रिपोर्ट क्या है। पंजाब सरकार आज से राज्य के आम आदमी क्लीनिक व्हाट्सएप इंटीग्रेशन सिस्टम शुरू करने जा रही है। इसके तहत मरीज के व्हाट्सएप पर दवाई की पर्ची (प्रिस्क्रिप्शन) और सारी जानकारी पहुंच जाएगी। जिसका शुभारंभ पंजाब के सीएम भगवंत मान आज करेंगे। इसके बाद से पर्ची सिस्टम पूरी तरह से बंद हो जाएगा। अब इन 5 स्टेप्स से इलाज की प्रोसेस होगी — 1. नए सिस्टम के तहत मरीज को क्लीनिक पहुंचकर वहां तैनात क्लीनिक असिस्टेंट के पास जाना होगा, साथ ही खुद को रजिस्टर करवाना होगा। 2.क्लीनिक से मरीज की जानकारी (पुरानी हिस्ट्री) भी डॉक्टर के पास पहुंचेगी। 3.इसके बाद मरीज को देखकर डॉक्टर आगे की जानकारी फार्मासिस्ट और क्लीनिक असिस्टेंट को भेजेंगे। 4.फार्मासिस्ट मरीज को दवा देगा और क्लीनिक असिस्टेंट लैब टेस्ट करवा देगा। 5.इसके बाद सारी जानकारी मरीज के पास व्हाट्सएप पर जाएगी। इसमें उसकी अगली विजिट, टेस्ट रिपोर्ट और अन्य चीजें शामिल रहेंगी। 107 अधिक आवश्यक दवाइयां और 100 से ज्यादा टेस्ट राज्यभर में इस समय 880 से अधिक आम आदमी क्लीनिक चल रहे हैं, इनमें से 565 गांवों में और 316 शहरों में हैं। 1.3 करोड़ से अधिक लोग इन क्लीनिकों से लाभ उठा चुके हैं, और 3.7 करोड़ से ज़्यादा बार लोग ओपीडी सेवाओं का इस्तेमाल कर चुके हैं। पिछली सरकार के समय सालाना ओपीडी लगभग 34 लाख थी, जो अब बढ़कर 177 लाख हो चुकी है, यानी 4.5 गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इन क्लीनिकों में पहले से ही मुफ्त डॉक्टर परामर्श, 107 अधिक आवश्यक दवाइयां और 100 से ज्यादा टेस्ट उपलब्ध हैं। इनमें डायग्नोस्टिक, टाइफाइड, एचबीए1सी, हेपेटाइटिस, डेंगू, एचआईवी, प्रेगनेंसी टेस्ट और सभी प्रकार के अल्ट्रासाउंड निशुल्क उपलब्ध हैं। अब जीवन रक्षक इंजेक्शन भी इस नेटवर्क का हिस्सा होंगे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *