राजनांदगांव | नव-निर्मित गायत्री शक्तिपीठ श्रद्धालुओं के लिए खुल गया है। यह स्थान आध्यात्मिक शांति और ऊर्जा का अनुभव कराने के लिए तैयार है। यहां दर्शन के साथ श्रद्धालु रोजाना होने वाले हवन-यज्ञ में भाग ले सकते हैं। हवन से वातावरण शुद्ध होता है और मन को शांति मिलती है। शाम की आरती में शामिल होकर श्रद्धालु भक्ति और समर्पण का आनंद ले सकते है। यहां जीवन के विभिन्न पड़ावों के लिए संस्कार भी कराए जाते हैं। शक्तिपीठ केवल पूजा स्थल नहीं, बल्कि आध्यात्मिक विकास और सामुदायिक एकता का केंद्र है। मुख्य प्रबंध ट्रस्टी सूर्यकांत चितलांग्या और निर्माण ट्रस्टी बृजकिशोर सुरजन ने श्रद्धालुओं से परिवार सहित आरती में शामिल होने आने और इस दिव्यता का अनुभव लेने की अपील की है।