देवरबीजा| बस स्टैंड चौक स्थित ज्वेलर दुकान में चोरों ने बीती रात बड़ी चोरी को अंजाम दिया। दुकान की शटर का ताला तोड़कर चांदी के गहने चोरी कर लिए। अज्ञात चोर ने पैर पट्टी, बिछिया सहित अन्य चांदी के गहने ले गए। चोरी गए गहनों की कीमत करीब सात लाख रुपए बताई गई है। दुकान संचालक चिंतामणि देवांगन ने बताया कि मंगलवार की सुबह दुकान पहुंचने पर ताला टूटा मिला। उन्होंने तुरंत देवरबीजा चौकी में सूचना दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जांच शुरू की है।