शनिवार को गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल किया। दिन का पारा 2.2 डिग्री की बढ़ौतरी के साथ 35 डिग्री दर्ज किया गया, जो 24 घंटे पहले 32.8 डिगी था। वहीं रात का पारा भी 0.8 डिग्री की आंशिक बढ़ौतरी के साथ 28.2 डिग्री रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को हल्के बादल छाए रहेंगे मगर बारिश की संभावना नहीं है हालांकि मौसम सोमवार को करवट ले सकता है और बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 29 और 30 जुलाई को आंधी के साथ बारिश की संभावना है। इस दौरान तापमान में भी 2-3 डिग्री की गिरावट आ सकती है।


