भास्कर न्यूज| लुधियाना गुरुद्वारा श्री अकाल मंडल साहिब, प्रीतम पुरा में जप तप चोपहरा समागम का भव्य आयोजन किया गया। यह समागम धन धन बाबा दीप सिंह जी के जन्मदिवस और संत तरन दास जी महाराज जी के बरसी दिवस पर माघ माह में गुरुद्वारा साहिब के मुखी संत सतनाम सिंह जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस धार्मिक आयोजन में दूर-दूर से आई संगत ने हिस्सा लिया। चोपहरा परिवार के सरदार महिंद्र सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। चोपहरा परिवार के जत्थे ने जपुजी साहिब, श्री चौपाई साहिब, और श्री सुखमणि साहिब के पाठ किए। इसके बाद रागी जत्थों द्वारा शबद कीर्तन किया, जिसने संगत को निहाल किया। इस अवसर पर भाई घनैय्या जी मिशन सेवा सोसायटी के जत्थेदार तरनजीत सिंह निमाणा, दीपक खुल्लर, अमरजीत कौर, अमनदीप कौर, सतलीन कौर और एकजोत सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। संत सतनाम सिंह जी ने बताया कि इस जप तप समागम का आयोजन हर वर्ष इसी दिन किया जाता है। नाम जाप से गुरु की मेहर प्राप्त होती है और मन गुरु के रंग में रंग जाता है।