राजनांदगांव| शहर के शंकरपुर इलाके में 23 साल के युवक की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वारदात को उसके ही एक दोस्त ने अंजाम दिया है। जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामला शराब पीने के दौरान हुए विवाद से जुड़ा है। चिखली पुलिस ने बताया कि दुर्ग निवासी 23 वर्षीय मानिक देवांगन अपने रिश्तेदार के घर शंकरपुर आया था। शाम ढलने के बाद वह रामनगर में रहने वाले अपने दोस्त दिनेश उर्फ मास डेकाडे के साथ शराब पीने चला गया। पुलिस के मुताबिक दोनों ने रात तक एक साथ शराब पी। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों शंकरपुर के गली नंबर 2 के पास बैठे थे, तभी विवाद के दौरान दिनेश उर्फ मास से डंडे से पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। मानिक खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर पड़ा। जिसे आसपास के लोगों की सूचना के बाद मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने दिनेश उर्फ मास को हिरासत में ले लिया है।