शहर को साफ रखने वाली स्वच्छता दीदियों को कचरा ढोने वाली गाड़ियों में भरकर निगम की टीम डिप्टी सीएम अरुण साव के कार्यक्रम में ले गई। इसका वीडियो अब सोशल वीडियो पर जमकर वायरल हो रहा है। साथ ही निगम के कर्मी ट्रैफिक नियमों की भी जमकर धज्जियां उड़ाते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कचरा गाड़ी की ट्राॅली में सात महिलाएं बैठी हुई हैं और वाहन तेज रफ्तार में चल रहा है।


