शर्मा बोले-जवानों ने फिर दिया अदम्य साहस का परिचय:दंतेवाड़ा-बीजापुर की सरहद पर 3 नक्सली ढेर; गृहमंत्री ने की सरेंडर करने की अपील

छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सरहद पर शनिवार को इंद्रावती नदी पार पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने कुल 3 नक्सलियों को मार गिराया। एनकाउंटर में मिली सफलता के बाद छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने जवानों के हौसले को सलाम किया है। उन्होंने कहा कि जवानों ने एक बार फिर से अपने अदम्य साहस और पराक्रम का परिचय दिया है। विजय शर्मा ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नक्सलवाद के उन्मूलन के लिए ठोस रणनीति बनाई है। उसके अनुरूप छत्तीसगढ़ सरकार पूर्ण प्रतिबद्धता और समन्वय के साथ काम कर रही है। हमें पूरा विश्वास है कि मार्च 2026 तक बस्तर सहित पूरे देश से नक्सलवाद खत्म हो जाएगा। सरेंडर करने की अपील उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार सैन्य अभियान के साथ-साथ बस्तर के सर्वांगीण विकास और नक्सलवाद से प्रभावित व्यक्तियों के पुनर्वास की दिशा में भी गंभीर प्रयास कर रही है। नक्सलवाद के मार्ग पर भटके सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे हिंसा का मार्ग छोड़ें और मुख्यधारा में लौटें। राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत उन्हें समाज में सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *