मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 14 दिसंबर को शहडोल के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे पर्यटन विभाग के नवनिर्मित सरसी आइलैंड रिसॉर्ट का उद्घाटन करेंगे। शहडोल जिले में बाणसागर डैम के बैक वाटर पर निर्मित यह रिसॉर्ट प्रमुख पर्यटन स्थल बांधवगढ़ नेशनल पार्क और मैहर के पास है। शहडोल के ब्यौहारी होते हुए यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है। यहां पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए यह एक अनूठा अनुभव होगा। ईको-सर्किट परियोजना के तहत विकसित यह स्पॉट क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम है। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल यहां एक रात गुजार चुके हैं। पर्यटन-संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव और प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने बताया- सरसी आइलैंड रिसॉर्ट में पर्यटकों के लिए आधुनिक सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। यहां तीन बोट क्लब बनाए गए हैं, जो वाटर स्पोर्ट्स के रोमांचक अनुभव का अवसर देंगे। पर्यटकों के ठहरने के लिए 10 ईको हट्स तैयार किए गए हैं, जहां से प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया जा सकता है। बोटिंग के साथ होगा लंच-डिनर
रिसॉर्ट में खाने-पीने के शौकीनों के लिए एक शानदार रेस्टोरेंट भी है। टूरिस्ट बोटिंग के दौरान भी लंच, स्नैक्स समेत डिनर का लुत्फ उठा सकेंगे। साथ ही कॉर्पोरेट और अन्य आयोजनों के लिए प्रकृति के बीच एक आधुनिक कॉन्फ्रेंस रूम भी बनाया गया है। बच्चों के लिए खास प्ले जोन
पर्यटकों की सेहत और मनोरंजन का ध्यान रखते हुए रिसॉर्ट में जिम, लाइब्रेरी और बच्चों के लिए प्ले एरिया बनाए गए हैं। सरकार को उम्मीद है कि 14 दिसंबर को उद्घाटन के बाद शहडोल और इसके आसपास का क्षेत्र देश भर के पर्यटकों के लिए एक नया आकर्षण बन जाएगा।


